
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास गांव में तुलसी संग ब्याव रचाने रेड़वास श्याम बैल गाड़ियों से बरात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचे, जहा तुलसी सग सात फेरे लिए । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में श्याम लाल लोहार के घर पर विवाह समारोह में तुलसी विवाह का आयोजन भी है, इसे लेकर गुरुवार सुबह रेड़वास श्याम बैल गाड़ियों, रथ, घोड़े, ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे व डीजे के साथ अपनी बारात लेकर रवाना हुए, ठाकुर जी की बारात का ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वही ठंडे पेयजल, शरबत, चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गई । ग्रामीण ठाकुर जी की बारात में नाचते गाते चले । ठाकुर जी की बारात गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए विवाह स्थल पर पहुंची, जहा तुलसी विवाह पक्ष के द्वारा पुष्प वर्षा कर व दुपट्टा पहनाकर ठाकुर जी व बारातियों का स्वागत किया, सुबह 11:15 बजे ठाकुर जी ने तोरण की रस्म अदा की, इसके बाद तुलसी से हथ लेवा जोड़ा गया, फिर चवरिया में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर जी ने माता तुलसी संग सात फेरे लिए । जिसमें लोगों ने वस्त्र, बर्तन व कन्यादान किया । इसके बाद गाजे-बाजे के साथ तुलसी को ठाकुर जी संग विदा किया ।।