
राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन का रिमांड लिया गया।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार ने 18 जून 2024 को रिपोर्ट देते हुए बताया कि ग्रामीण जल योजना के तहत डेलास नदी से जडाणा पाइप हाउस तक पाइप लाइन है जिसको अज्ञात चोरों ने साढे चार फीट पाइप चोरी हो गए।जिस पर पुलिस ने तलाश करते हुए गंगापुर चौराहे पर हरजी पिता बाबू नाथ कालबेलिया निवासी मेडिया, गोवर्धन पिता अरम नाथ कालबेलिया निवासी शाहपुरा (जवाजा ) कालू पिता लक्ष्मण नाथ कालबेलिया निवासी धोला का दांता को पकड़ कर पुलिस थाना लाकर कडी पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूला किया जिस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर माल बरामद कर तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन का रिमांड लिया गया ।