
राजेश कोठारी
करेडा। उप खंड क्षेत्र के चावंडिया गांव में देवनारायण भगवान व चामुंडा माता रानी के नवनिर्मित मंदिर पर बेमाली उगांडा मंड बावजी के सानिध्य में शिखर कलश स्थापना की गई। इस दौरान विद्वान पंडित रमेश चंद्र व्यास व सुरेश चन्द्र व्यास द्वारा पंचामृत अभिषेक करके शुभ मुहूर्त के साथ कलश की स्थापना की गई। इससे पूर्व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया ।