
राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने एक होटल से डीवीआर चुराने व होटल संचालक से शराब की दूकान निरस्त करने की धमकी के मामले में आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर सहित 4 सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कस्बा निवासी श्याम लाल पिता रोशन लाल टांक ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि बीज गोदाम चौराहे पर जनता होटल है जहां पर 4 जून को रात करीब 10 बजे आबकारी थाना गंगापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद खींची व 4 अन्य सिपाही होटल पर आकर हमारे कर्मचारी से लाक खुलवा कर सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर खोलकर कब्जे में लेकर फोन कर होटल पर बुलाया जहां गाली गलौज करते हुए कहा कि तेरे अंकल की शराब की दूकान निरस्त करने की धमकी दी और दूकान निरस्त नहीं करने एवज में अवैध राशि की मांग की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।