Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

होटल पर चाय पीने गए युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

$
0
0

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के शाहपुरा चौराहे पर शनिवार रात में होटल पर चाय पीने गए तीन युवकों पर गांव के ही चार व्यक्तियों द्वारा तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले का खुलासा करते हुए मांडल थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि जानलेवा हमले की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजन दुष्यंत और सीओ मांडल मेघा गोयल के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने पुलिस के परंपरा के तरीके, डेटा कलेक्शन और इंटरनल इनपुट के आधार पर मुख्य सरगना सहित चारों नामजद हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला

महावीर पिता नाथूलाल माली ने मांडल थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई कालू माली उसका दोस्त सुशील माली और किशन प्रजापत शनिवार रात एक होटल पर चाय पीने गए थे। इसी दौरान कस्बे में रहने वाले चार व्यक्ति वहां आए और उन्होंने सुशील, कालू व किशन पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें सुशील और कालू बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 341, 323, 307 में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दो दिन में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

ये थे टीम में शामिल

कार्यवाही के दौरान टीम में थाना अधिकारी ,एएसआई पृथ्वीराज, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रमेश, हंसराज, देवेंद्र और जसवंत सिंहा शामिल रहे।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में धनराज पिता भवर माली (30) निवासी मालीखेड़ा मांडल, राहुल पिता भवर माली (20) निवासी मलीखेडा मांडल, अमन पिता भंवरलाल माली (18) निवासी मालीखेड़ा मांडल और मनीष कुमार पिता हरदेव माली (23) निवासी मालीखेड़ा मांडल को गिरफ्तार किया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles