Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

युवक का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती कांड का बिगोद पुलिस ने किया खुलासा एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार 1.96 लाख रुपए बरामद

$
0
0

खटवाडा -खटवाड़ा निवासी कपड़े के दुकानदार का शनिवार को एक महिला सहित तीन लोगों ने भीलवाड़ा शहर से अपहरण कर लिया था। जिसका सोमवार को बिगोद पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित 6 आरोपीयों को गिरफ्तार कर व्यापारी से ली गई 1.96 लाख की राशी बिगोद पुलिस ने बरामद कर ली है। बिगोद थाना अधिकारी सुनिल बेड़ा ने बताया कि 15 जून को खटवाडा निवासी सुनिल शर्मा पिता सुभाष शर्मा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की मेरा भाई विष्णु किसी कार्य को लेकर भीलवाड़ा था कि थोड़ी देर बाद विष्णु के मोबाइल नंबर से सुशील के फोन आया कि तुम्हारे भाई विष्णु का हमने अपहरण कर लिया है अगर आप अपने भाई को जिंदा छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत प्रभाव से 5 लाख इस नंबर पर डाल दो अन्यथा तेरे भाई को जान से खत्म कर देंगे इस रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 110/2024 धारा 365,384 भादस में दर्ज कर प्रकरण की संवेदनशीलता त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपह्रत विष्णु पिता गोपाल शर्मा निवासी खटवाड़ा को दस्तयाब कर अभियुक्तों की पहचान कर एक महिला सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फिरौती की राशि 1 लाख 96 हजार बरामद कर जप्त किये ।— गिरफ्तार अभियुक्त- चंचल कुमारी उर्फ चंदा पत्नी छोटू लाल शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी चावंडिया थाना बडलियास हाल नेवरिया जिला चित्तौड़गढ़, अनिल पिता पवन पारीक उम्र 35 वर्ष हमीरगढ़ भीलवाड़ा, महावीर पिता गोकुल सुथार उम्र 23 वर्ष निवासी हमीरगढ़ भीलवाड़ा, दीपक पिता राधेश्याम पुरोहित उम्र 26 वर्ष निवासी आटुण भीलवाड़ा , सोनू उर्फ अक्षय पिता लादू लाल सेन उम्र 24 वर्ष निवासी खटवाडा थाना बीगोद, प्रहलाद पिता शांतिलाल सुवालका उम्र 21 वर्ष निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा, पुलिस गठित टीम के सदस्य सुनील कुमार बेड़ा थाना अधिकारी बीगोद, श्याम सुंदर स.उ.नि. पुलिस थाना बीगोद, सुरेश कुमार कानि. 79 इस कार्रवाई में विशेष सहयोग मेघाराम कानि.276 पुलिस थाना बीगोद, महेश कुमार कानि. 2072 पुलिस थाना बीगोद जय प्रकाश, संजय कुमार, शंकर सहित जमना महिला कानि.988 विशेष योगदान रहा ‌। वर्तमान समय में अभियुक्त सोनू उर्फ अक्षय कुमार सेन 2022 मांडलगढ़ कॉलेज का अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से चुनाव लड़ चुका है। जो पराजित हो गया था वर्तमान समय में एबीवीपी के नगर मंत्री के पद पर नियुक्त हैं।इसी के द्वारा अपहरण का प्लान तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles