
करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के तीखी का बाडिया गांव में अज्ञात चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चुरा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार तीखी का बाडिया निवासी आसु पिता चुन सिंह रावत रविवार रात्रि को परिवार के साथ रिशतेदारी में गांव में ही बिन्दौली में शामिल होने गये थे ।पिछे से अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कर घर में रखे 30 हजार रुपए नकद, दो चांदी के कनदौरे,तीन जोड़ी पायजेब, सोने का मादलिया सहित अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए । परिजनों को घटना की सूचना पडौस में रहने वाली महिला ने दी तो घर आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था तब चोरी का पता चला।। वहीं दो दिन में लगातार दूसरी चोरी होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।