Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

20 मिनिट हुई बारिश और हवा के कारण होटल के उड़े टीनशेड 30 हजार से अधिक का हुआ नुकसान

$
0
0

रोहित सोनी
आसींद । आसींद के कटार गांव में आज अचानक मौसम ने करवट ली है,20 मिनिट तक हुई मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलने से कटार गांव के दिनेश सालवी की बनी एक होटल के टीन शेड उड़ गए। आसींद में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और शाम होते होते झमाझम बारिश के साथ ही तेज हवाएं चली। करीब 20 मिनिट हुई बारिश से ग्रामीणों को उमस से राहत मिली है। अब तक मौसम काफी गर्म होने से लोग एसी, कूलर का सहारा ले रहे थे, लेकिन शाम होते होते मौसम ने करवट ली और ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा हो गया कईं जगह गरजने के साथ बिजली भी चमक रही थी। गौरतलब है कि पिछले करीब पांच छह दिन से तापमान में धीरे धीरे गिरावट आ रही है। पहले जहां तापमान 40 डिग्री से उपर ही चल रहा था तो वहीं पिछले करीब एक सप्ताह से एक एक दो दो डिग्री तापमान में रोजाना गिरावट आ रही है। दो दिन पहले जहां 32 डिग्री तापमान था तो वहीं एक दिन पहले यह 30 डिग्री पर आ गया था। अब बारिश के बाद 27 से 28 डिग्री के आसपास है। धीरे धीरे मौसम में नमी आने के कारण आमजन ने राहत महसूस की है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles