
रायपुर । थाना क्षेत्र में बोराणा आमेट रोड़ पर रामा गांव में रविवार सुबह गौ सेवकों ने गोवंश से भरी पिकअप को पकड़ा है। बाद में उसे गौ सेवकों ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए 3 गोवंशों को गौशाला छोड़ा गया है। जानकारी अनुसार पिकअप जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरक्षक विनोद वैष्णव ने रविवार दोपहर को गौ रक्षा दल बजरंग दल दिनेश जीनगर,पारस जी गुर्जर,लक्ष्मण वैष्णव,मुकेश गुर्जर, अंकित गर्ग, गौ सेवक को सूचना मिली कि रामा गांव पर गोवंशों से भरकर पिकअप जा रही है। इसके बाद सभी गौ रक्षक सतर्क हो गए और पिकअप का पीछा कर उसे रुकवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंशों को सुरक्षित गौशाला भिजवाया यह मामला दोपहर करीब डेढ़ बजे का था। गोवंश से भरी पिकअप राजसमन्द की ओर जा रही थी।