
रोहित सोनी
आसींद । शनिवार को आसींद में हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी की हादसे में मौत हो गई शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया लेकिन इस बीच समुदाय विशेष की एक युवती ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा कर दी जिस वजह से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया । युवती ने पोस्ट में लिखा ” शुक्र है अल्हामदुलिलाह चलो एक बोझ तो आसींद से हटा ” इस पोस्ट के कारण माहौल गरमा गया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने जेसी पोस्ट डालने पर तुरंत कार्यवाही की और युवती को हवालात में डाला ।