Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मानवता की पेश की मिसाल: सर्व समाज हेल्प टीम ने की परिवार की सहायता, एक्सीडेंट से हो गई थी मौत

$
0
0

मानवता की पेश की मिसाल: सर्व समाज हेल्प टीम ने की परिवार की सहायता, एक्सीडेंट से हो गई थी मौत


कठूमर। दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गांव तुसारी के पुष्पेन्द्र सैन जो अपने परिवार के जीवन यापन के लिए वृदावन में बाल कटिंग का काम करता था जो 15 मई की शाम को वो अपने साथी के साथ वापस लौट रहा था कि अचानक उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे उनकें परिवार को सर्व समाज के सहयोग से संबल प्रदान किया। उनके मरने के बाद उसकी विधवा पत्नी बबीता पर उसके तीन मासूमों की जिम्मेदारी आ गई।

सर्व समाज हेल्प टीम कठूमर के अध्यक्ष महेन्द्र मसारी ने बताया कि टीम के तत्वाधान में सोशल मीडिया पर स्वर्गीय पुष्पेंद्र सेन तुसारी के नाम से 19 मई से आर्थिक सहायता के लिए मुहिम चलाई गई थी इस ग्रुप का आज समापन किया गया। ग्रुप में सोशल मीडिया के माध्यम से दानदाताओं से 1,08,000 रु की राशि एकत्रित हुई।

इस सहयोग राशि को सर्व समाज हेल्प टीम के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मसारी ,वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय सिंह मसारी, लक्ष्मीकांत सैनी रामपुरा पाटन,हरिसिंह चौधरी वरिष्ठ अध्यापक,लाल गिरी महाराज बादसू,अमीरचंद शर्मा, चंद्र प्रकाश चौधरी तुसारी पूर्व सरपंच ,दिनेश चंद जाटव वर्तमान सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें मृतक की दो पुत्री मोनिका और क्षमा के नाम 25-25 हजार रुपए की एफ डी करवाने का निर्णय लिया गया एवं शेष राशि को उसका कर्ज भार उतारने के लिए समस्त ग्राम वासियों की सहमति से मृतक की पत्नी बबीता को 58000 रूपये की नगद सौंप दी गई।

मिशन समापन मौके पर नितिन सुमन ,कैलाश चंद सैन मसारी, सुपरिया जाटव तुसारी, अमीचंद तुसारी, धनीराम,प्रेमसिंह,लक्ष्मण सैन,हुकम एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles