Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्था का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

$
0
0

भीलवाड़ा 9 जून । स्मार्ट हलचल/श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा संस्था की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह आर. सी. व्यास कॉलोनी स्थित “भिक्षु विहार” में साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाणा 4 के सान्निध्य में परिसंपन्न हुआ । मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कोठारी बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री कीर्तिलता द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ जिसमे भिक्षु भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण गीत का संगान किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने सभी का स्वागत किया । समारोह में महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, आंचलिक प्रभारी शुभ करण चोरड़िया, कार्य समिति सदस्य भैरूलाल चोरड़िया, आचार्य भिक्षु सेवा संस्थान के अध्यक्ष गौतम दुगड़ ने अपने विचार व्यक्त किए ।
महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने सत्र 2024 – 26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसराज चोरड़िया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
तदपश्चात जसराज चोरड़िया ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे : योगेश चंडालिया को मंत्री, दिलीप मेहता, विनोद पितलिया एवं उत्तम रांका को उपाध्यक्ष, ललित दुगड़, सुशील आच्छा एवं लक्ष्मी लाल झाबक को सहमंत्री, बाबूलाल पितलिया को कोषाध्यक्ष, लादू लाल चोरड़िया को संगठन मंत्री एवं राजेंद्र श्यामसुखा को प्रचार प्रसार मंत्री मनोनित किया गया । इस अवसर एक सौ से भी अधिक सदस्य कार्यसमिति एवं विभिन्न प्रकोष्ठ में जोड़े गए जो कार्यकाल में संघीय गतिविधियों को सुचारू रूप से संपादित करने में सहयोग प्रदान करेंगे । कार्यक्रम का संचालन मंत्री योगेश चंडालिया एवं आभार उत्तम रांका ने व्यक्त किया । इस मौके पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तेरापंथ श्रावक समाज उपस्थित था ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles