
दीगोद जागीर मनरेगा मजदूरो को काम नही मिलने से परेशान होकर ग्राम पंचायत मे किया प्रदर्शन,अन्य जगह पलायन करना मजबूरी
छह महीने से दीगोद जागीर ग्राम पंचायत मे मनरेगा कार्य बंद होने से मजदूर परेशान
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दीगोद जागीर पिछले 6 माह करीब से मनरेगा अन्तर्गत संचालित कार्य बंद होने से ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव के मजदूर वर्ग मे मायूसी है।
अमरलाल, मंशाराम, जमनालाल आदि ने बताया कि वह ग्राम पंचायत मे आकर मनरेगा कार्य के लिए फार्म नम्बर 6 भरकर चले जाते है। ग्राम पंचायत के दीगोद जागीर मे कोई कार्य स्वीकृत नही होने के कारण पिछले 6 महीने से कोई कार्य मजदूरो को नही मिल पा रहा है। काम की तलाश मे मजदूर वर्ग निकटवर्ती ग्राम पंचायत मे काम करने के लिए जाने को मजबूर है जिसमे समय और धन का अपव्यय होता है। क्षेत्र के मजदूर काम की तलाश मे शहरो की ओर पलायन करने को मजबूर है। ग्राम पंचायत स्तर पर भी उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया है। इसके बाद भी कोई मनरेगा कार्य स्वीकृत नही हो पाया है। ग्राम विकास अधिकारी केसरीलाल लववंशी ने बताया कि अभी तक करीब 500 आवेदन मनरेगा के अन्तर्गत मिल चुके है लेकिन आचार संहिता के कारण कोई कार्य स्वीकृत नही हुआ था। अब कार्य स्वीकृत होता है तो मस्टरोंल जारी करवा दी जाएगी। इस दौरान रामचरण, बृजमोहन, रामस्वरूप, नवलकिशोर, दिनेश, गुड्डी,चंदाबाई, ईश्वर, रामचरण, परमानन्द, रमेश, कालूलाल, धापू बाई , मोहनलाल, नोंदिलाल, प्रियंका कंवर, चौथमल, फूलचंद, जमनालाल, मोतीलाल,रूप कंवर, हरकू बाई, रामप्यारी, धन्नालाल, रामस्वरूप, जगदीश, लेखराज, राम कंवरी तथा नंदलाल समेत अन्य ग्रामीण मजदूर उपस्थित रहे।