Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कब थमेगा नाबालिग लड़कियों के लापता होने का सिलसिला, बागोर और जहाजपुर से हुई दो नाबालिग गायब

$
0
0

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही दो और मामले बागौर और जहाजपुर थाना इलाकों से सामने आये हैं, जहां एक नाबालिग आधी रात को घर से, जबकि दूसरी नाबालिग किराना का सामान लेने गई और लापता हो गई। दोनों नाबालिगो की पुलिस तलाश कर रही है। बागौर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से दोपहर 12 बजे किराने का सामान लाने की कहकर गई, जो वापस लौटकर नहीं आई। परिवादी व परिवारजनों ने उसकी हर संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। लापता किशोरी की उम्र 16 वर्ष बताई गई है, जिसने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा हैं। उसका कद 5 फीट और रंग गोरा है। वहीं एक और घटना जहाजपुर थाना सर्किल में हुई। पुलिस ने बताया कि परिवादी की बेटी 6 जून की रात को अपनी चचेरी बहनों के साथ मकान की छत पर सो रही थी। रात एक बजे परिवादी की बेटी के छत से लापता होने की सूचना उसकी भतीजी ने उसे दी। रात में ही उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लापता नाबालिग किशोरियों की तलाश शुरु कर दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles