
भीलवाड़ा । शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक पर करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है सुभाष नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बबलू सिंह ठूमिया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और कई खुलासे हो सकते हैं । बता दे की 2 जून को बबलू सिंह ठूमिया और उनके साथियों द्वारा लाठियां डंडों और सरियों से पीड़ित पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि 2 जून को थाना क्षेत्र के रहने वाले सांवरमल शर्मा पर गायत्री आश्रम के निकट बबलू सिंह ठूमिया और उसके साथियों ने लाठियां डंडों और सरियों से हमला कर दिया और सांवरमल शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बबलू सिंह ठूमिया और उसके तीन साथियों को को गिरफ्तार किया है।चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहा से कोर्ट ने चारो को रिमांड पर भेज दिया।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना में सम्मिलित उनके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।