
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर ग्रीड़ से जुड़े ढ़ेलाणा गांव में बीती रात 12 बजे से ही बिजली आपूर्ति बंद है, जो 14 घंटे बाद सुचारू हुई । ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार बीती रात बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही बिजली आपूर्ति बंद हो गई, ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में काटनी पड़ी, आज शनिवार दोपहर बाद खराब ट्रांसफार्मर को चेंज करके 14 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई, विद्युत आपूर्ति बंद रहने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।।