Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

तेज अंधड़ ने बड़ला, रेण व गोविंद सिंह जी का खेड़ा में मचाई तबाही, टीन शेड उड़े, तो पेड़, पोल व दीवारे गिरी किरों का झोपड़ा में घरों में घुसा पानी

$
0
0

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार शाम को तेज अंधड़ व बारिश ने क्षेत्र में जमकर कहर बरपाते हुए तबाही मचाई, तेज अंधड़ ने बड़ला, रेण व गोविंद सिंह जी का खेड़ा गांवों में काफी नुकसान किया, वही किरों का झोपड़ा गांव में नाली का निर्माण नहीं होने के चलते कई घरों में पानी घुस गया, वही सवाईपुर कस्बे के आसपास के गांवों में गुरुवार शाम व मध्य रात्रि के बाद मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई ।
ग्रामीण अभिताभ नायक ने बताया कि दांथल क्षेत्र के गोविंद सिंह जी का खेड़ा गांव में कल दोपहर बाद बदले मौसम ने गांव में जमकर कहर बरपाया, जहां आधा दर्जन से अधिक घरों में लोगों को काफी नुकसान हुआ, जिसमें श्यामलाल भील के मकान व बरामदा से करीब 20 सीमेंट के चंदर उड़कर दुर दांथल रोड़ पर जा गिरे, लक्ष्मण नायक के बरामदे के तीन-चार सिमटे के चदर गिर गए, विक्रम सिंह राणावत के हॉल पर लगे करीब 30 चदर सिमेट के चदर उड़कर पीछे गिर जा गिरे, महावीर सिंह के लोहे के चदर व पोल सहित उड़कर 200 फीट दुर पीछे खेत में गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन पर जा गिरे गनीमत रही की इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वहीं विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर गए, डुगर नायक के खाखला पर बना टीन शेड के तीन-चार लोहे के चदर उड़ गए, चैन सिंह राणावत के नोहरे में तकरीबन 70-80 फिट लंबी पर 10 फीट ऊंची दीवार धराशाई हो गए, विनोद गहलोत के टेंट के गोदाम के लगे लोहे 8-10 चदर उड़ कर गिर गये, इसके साथी अन्य कहीं घरों में भी नुकसान पहुंचा है, ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर उचित मुआवजे की मांग की है ।
वही गेंदलिया ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संजय खटीक ने बताया कि अंधड़ से रेण गांव में संजय पिता गणपत खटीक के तकरीबन 100 फीट लंबी दीवार धराशाई हो गई, इसके साथ ही हनुमान सिंह पुरावत, गोपाल माली, मोहन नाथ, श्याम लाल खटीक, दिनेश खटीक सहित अन्य 15-20 जनों के घरो व नोहरों पर लगे लोहे व सीमेंट के चद्दर गिरकर टूट गए, वहीं लोहे के चद्दर उड़कर आधा किलोमीटर दूर तक भी जाकर गिरे, गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था, वहीं तेज हवा अंधड़ के चलने से आम के पैड़ सहित अन्य कहीं पेड़ धराशाई हो गए, जिसकी चपेट में आने से विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल गिर गए तथा आम के पेड़ की चपेट में आने से चार गायें घायल हो गई ।
वही बड़ला गांव में भी तेज अंधड़ के चलने से पेड़ पौधे धराशाई हो गए, उनकी टहनियां टूट गई, पेड़ के गिरने से नीचे दबने से एक गाय की मौत हो गई तथा कहीं कई घरों से चद्दर उडकर दूर खेतों में जाकर गिरे, गनीमत रही कि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई । सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में कल गुरुवार शाम व मध्य रात्रि के बाद तेज बारिश के होने से सड़कों व गांव की गलियों में पानी बहने लगा, बारिश के होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली तथा मौसम खुशनुमा हो गया, वही रेडवास ग्राम पंचायत के किरों का झोपड़ा गांव में सीसी सड़क निर्माण के दौरान नाली का निर्माण नहीं करने से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया । बारिश के होने से क्षेत्र में कपास की फसल की बुवाई कर रहे किसानों को फसल में फायदा होगा ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles