Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

ग्रामवासियो ने बजरी खनन लीज रिरस्त कर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया ज्ञापन

$
0
0

रायपुर 07 मई । उपखण्ड रायपुर के नाथड़ियास सहित क्षैत्र लगभग 5 गांवो के हजारो कि संख्या मे आए लोगो ने तहसीलदार सांवर मल अबासरा को ज्ञापन दिया जिसमे बताया कि नाथड़ियास गांव स्थित कोठारी नदी पर बजरी खनन ठेकेदार द्वारा बजरी लीज मे अनियमितता पूर्ण कार्य कर नदी ने रेत निकालकर क्षैत्र कि चारागाह भूमि मे एकत्रित कर रहा है। और चारागाह भूमि पर अवैध रूप से काटां लगा रखा है। एंव नदी मे लगातार अवैध खनन करके नदी को 20 से 25 फिट तक गहरा कर दिया है जिससे नदी मे खनन करने से नदी के आसपास के क्षैत्रो मे स्थित पेयजल श्रोता का जल स्तर कम हो रहा है। साथ ही लीज ठेकेदार द्वारा अनियमितता से कार्य करने के कारण पनोतिया से उकारपुरा गांव मे पेयजल की पाईपलाईन को भी खुर्द बुर्द करने से पेयजल सप्लाई बंद हो गई इसके साथ ही बजरी लेने वाले ट्रेक्टर डम्पर व ट्रेलर आने से क्षैत्र के आसपास के गांवो मे रहने वाले लोगो का जीवन व्यापन करना दुभर हो गया है। जिसके कारण नदी क्षैत्र के पास के लगभग 5 गांव आसपुर,नाथड़ियास,पनोतिया,उकारपुरा फतहपुरा व मोटरो का खेड़ा कि जनता मे भारी रोष व्याप्त है लोगो ने कहा कि अगर समय रहते हमारी समस्त ग्राम वासियो कि मांग मानकर बजरी खनन कि लीज निरस्त कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त नही किया गया तो आने वाले समय मे समस्त क्षैत्र वासियो द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन मे भंवर लाल कटारिया,लेहरू लाल जाट,विष्णु पारीक,बाबु लाल शर्मा,बालूराम शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,सुवा लाल तेली,शंकर लाल जाट सहित हजारो कि संख्या मे महिला पुरूष मौजुद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles