Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सेन समाज विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर को मातृकुंडिया में, 21 जोडे का लक्ष्य

$
0
0

सत्यनारायण सेन

गुरलाँ ।आम मेवाड़ चौखला सेन समाज मातृकुंडिया में आगामी 12 नवम्बर 2024 देवउठनी एकादशी पर होने वाले विवाह समेलन की मीटिंग आम चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल राईथालियास, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जूणदा की अध्यक्षता में हुई । मिटिंग में विवाह समेलन के अध्यक्ष नारायण सेन आरणी ,संस्थापक गोपाल सेन गूंदली ,सचिव सुनील सेन राशमी ,कोषाध्यक्ष मांगीलाल सेन कुंडीया ,सह कोषाध्यक्ष अशोक सेन आरणी,सह सचिव शांति लाल धमाणा को मनोनीत किया साथ ही 50 सदस्यों को पद दिया गया । देवउठनी एकादशी 12 नवम्बर को तुलसी विवाह के साथ ही कम से कम 21 जोड़ो का लक्ष्य रखा है ओर समाजजन अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य जोडे होने पर विवाह समिति में नाम दर्ज करावे । मीटिंग में भेरूलाल भीमगढ़, नन्द राम गोपालपुरा, कैलाश चन्द्र सरगांव,राम लाल सुरास,राम किशन राशमी, सुरेश सेन ,नारूलाल सेन ,सत्यनारायण सेन बामणिया आदि मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles