Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

लूटेरे और बदमाश हो रहे है बेकाबू, रास्ता पूछने के बहाने महिला को लूटा नाक की नथ छीनकर भागे

$
0
0

रोहित सोनी

आसींद । आसींद से खबर हैं जहा एक के बाद एक लूट की दो वारदात को अज्ञात लुटेरे अंजाम देकर फरार हो गए। एक घटना जिले के करेड़ा इलाके में हुई तो दूसरी घटना आसींद थाना क्षेत्र के कटार गांव में घटित हुई। लाल कलर की बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात दो लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने रुके और घर के बाहर बैठी दाखी देवी गुर्जर को बातों ही बातों में उलझा कर रास्ते पूछने के बहाने नाक से नथ छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने करेड़ा कस्बे में घर जा रहे दिलीप सोनी को अलसुबह लूट लिया। यह घटना पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई थी,डाक बंगला से घर जा रहे दिलीप सोनी से बाइक पर सवार होकर आए 2 लुटेरों ने डरा धमका कर सोने की चेन और 2 सोने की अगुंटी लूट ली इस वारदात से करेड़ा कस्बे में और कटार गांव में भय का माहोल बन गया। इधर इस घटना की जानकारी के बाद आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लेकर सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है की आए दिन हो रही लूट की वारदात से लुटेरे बेखोफ होते हुए दिखाए दे रहे हैं। अब आसींद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई में संज्ञान ले लिया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles