Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शाहपुरा में मिशन कर्मयोगी का प्रशिक्षण दिया

$
0
0

शाहपुरा, पेसवानी
पचायत समिति शाहपुरा के doit रूम में विकास अधिकारी चूनाराम विशनोई के मार्गदर्शन में पंचायती राज विभाग के कार्मिको ने लिया “मिशन कर्मयोगी” ऑन लाइन प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया की राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार Doit के vc के जरिए “मिशन कर्मयोगी” ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्मिकों को कार्य कुशलता, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने एवम क्षमता संवर्धन हेतु विभिन्न ऑन लाइन प्रशिक्षण दिए जाते हैं । इसी तर्ज पर राजस्थान राज्य के कार्मिकों को भी रुचि एवम भूमिका अनुसार “मिशन कर्मयोगी” ऑन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक कोर्सेज का लाभ लेने हेतु प्रेरित करना है। ट्रेनिंग के दौरान अति.विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र स्वर्णकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ललित कुमार पारीक, महावीर गुर्जर, इरसाद महोम्मद,एवम ग्राम विकास अधिकारी,एलडीसी सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles