![](http://i0.wp.com/smarthalchal.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240602-WA0028.jpg?resize=150%2C150&ssl=1)
मुकेश खटीक
मंगरोप।भारत विकास परिषद मंगरोप शाखा की बैठक रविवार को दिपक गर्ग के ऑफिस पर आयोजित की गई।निवर्तमान सचिव नंद किशोर शर्मा ने बताया कि बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करके उनकों पद की शपथ ग्रहण ग्रहण दिलाई गई।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में राघव सोमानी को अध्यक्ष,दीपक गर्ग को सचिव व सुरेश देसाई को कोषाध्यक्ष चुना गया है।सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में शाखा के समग्र विकास के लिए सहयोग करने के लिए कहा।नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोमानी ने अपने संबोधन में समाज के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं और गतिविधियों को शुरू करवाने की बात कहीं।सचिव दीपक गर्ग और कोषाध्यक्ष सुरेश देसाई ने भी अपने-अपने दायित्वों के प्रति समर्पण का संकल्प व्यक्त किया।धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक का समापन हुआ।सामूहिक रूप से शाखा के विकास और समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सह सचिव दिनेश शारदा,जिला समन्वयक अमित सोनी,सचिव प्रताप शाखा शंकर लाल छिपा,नंद किशोर शर्मा, मनीष लोहार,राहुल खटीक,नरेन्द्र सोलंकी,लोकेश खटीक आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।