![](http://i0.wp.com/smarthalchal.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240602-WA0030.jpg?resize=150%2C150&ssl=1)
पेसवानी
भीलवाड़ा । सोमवार को पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के सेवा प्रकल्प अंत्येष्टि सेवा समिति जिले की बिजौलियाँ शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा 2 अज्ञात लावारिस शवों की सुपुर्दगी पर संस्थान के शेवाधारी अध्यक्ष हेमनदास भोजवानी के कुशल निर्देशन में दो मोक्ष रथ के माध्यम से कार्यकर्ताओं महेंद्रसिंह, हरीश राजवानी, देववृत्त, बंटी, मोन व पुरुषोत्तम खियानी सहित अन्य कईं लोगों ने इन अज्ञात शवों की महात्मा गॉंधी चिकित्सालय की मोर्चरी से पंच मुखी मोक्षधाम तक शव यात्रा निकाल कर विधि-विधान पूर्वक अंत्येष्टि की । सिंधी समाज के समाजसेवी मूलचंद बहरवानी के अनुसार संस्थान द्वारा विगत कईं वर्षों से जीव सेवा को अपना ध्येय बनाकर मानव मात्र की सेवार्थ इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं । ज्ञात रहे कि संस्थान राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से असहाय, निराश्रित व अज्ञात शवो की अंत्येष्टि हेतु चयनित व अधिकृत संस्था है ।