Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

भाविप शाखा भोजरास द्वारा अभिरुचि शिविर का समापन

$
0
0

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा शनिवार को अभिरुचि शिविर का समापन मां भारती व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित, तिलक, अगरबत्ती, व माल्यार्पण कर शाखा अध्यक्ष लादूराम जाट की मौजूदगी में भोजरास में शिविर का समापन हुआ। नौ दिवसीय शिविर में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे व बच्चीयो के लिए सात विभिन्न प्रकार की विधाओं के साथ-सा थ विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों के ‌मनोरंजन व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों की रुचि के अनुसार क्लासों का संचालन कर प्रशिक्षण दिया गया। सभी विधाओं में व ज्ञानवर्धक, मनोरंजन खेल में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को दो कॉपी व दो पेन के साथ शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। भोजरास शाखा द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गया‌। शाखा अध्यक्ष द्वारा अगली बार अभिरुचि शिविर को और भी प्रभावी ढंग से संपन्न करने का आश्वासन दिया। शाखा अभिरुचि शिविर प्रभारी रेखा देवी अजमेरा द्वारा सभी प्रशिक्षित शिक्षकों व ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शाखा प्रकल्प प्रभारी कैलाश देवी टेलर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद बच्चियों के लिए कॉपी पेन की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। शिविर में सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे अनुशासन व लगन के साथ प्रशिक्षण लिया। सभी छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर परिषद सदस्यों ने शिविर को दो दिन और बढ़ा दिया गया। इस अवसर पर शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, शाखा वित्त सचिव दिलखुश मेवाड़ा, शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा, मुकेश शर्मा, विष्णु शर्मा, गजानंद शर्मा, ममता मानावत , दुर्गा बुनकर,ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल संस्था प्रधान अशोक मानावत, बजरंग , विनोद , राहुल , भेरुलाल , आदि सदस्य मौजूद थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles