Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

लोगों का जीवन बचाने की माहेश्वरी समाज की नई पहल, 1000 महेश आरोग्य किट निःशुक्ल बांटे

$
0
0

शाहपुरा 1 जून, पेसवानी

लोगों का जीवन बचाने के लिए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में स्थानीय माहेश्वरी सभा द्वारा आज प्रातः रामद्वारा शाहपुरा के सामने वर्धमान टेंट हाउस पर जीवन रक्षक औषधी (महेशआरोग्य किट) का निःशुल्क वितरण किया। गया। राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सोमानी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारु ,डा गोरव लड्ढा, तहसील अध्यक्ष कृष्ण गोपाल पटवारी,माहेश्वरी महसभा के प्रदेश प्रतिनिधि रामप्रसाद हेड़ा ने भगवान महेश के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रदेशिक माहेश्वरी महासभा के कोषाध्यक्ष दीनदयाल मारु व प्रदेश प्रतिनिधि रामप्रसाद हेड़ा ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर और शाहपुरा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्याम चेचाणी ने तिलक लगाकर स्वागत किया इस अवसर पर माहेश्वरी महिला महासभा तहसील अध्यक्ष सुभद्रा हेड़ा की अगुवाई में महिलाओं ने भी सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया।

डॉ गोरव लड्ढा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि कोरोना के बाद वर्तमान में 25 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने से घर पर उनको किसी भी प्रकार का प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो रही है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट निःशुल्क सर्व समाज के लिए वितरण किया जा रहा है।
किट प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा है इसके तहत चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस किट में तीन औषधियों उपलब्ध होगी। जिस किसी के परिवारजन, गली, मोहल्ले में किसी भी व्यक्ति तो अचानक हद्धयघात हो जाता है इस किट में रखी औषधी से तत्काल पीड़ित का जीवन बचाया जा सकता है।
प्रादेशिक महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी व कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सोमानी ने बताया कि इस किट में तीन गोलियां है सीने में दर्द व जकड़न होने पर दो गोली पानी के साथ लेनी है ओर इसमें एक छोटे पाउच में गोली है उसे जीभ के नीचे रखनी है जिससे मरीज को अस्पताल जाने का समय मिल सके ओर आगे का ईलाज हो सके। कार्यक्रम का संचालन सुरेश मुंदड़ा ने किया कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज शाहपुरा के तहसील मंत्री भागचंद मंत्री नगर अध्यक्ष श्याम चेचाणी तहसील महिला अध्यक्ष सुभद्रा हेड़ा, नगर महिला अध्यक्ष चंचल बैली ,नगर मंत्री संगिता अजमेरा ,मधु मारु, कंचन देवी मुंदड़ा, माहेश्वरी समाज के युवा अध्यक्ष अंकित चेचाणी मंत्री अमित तोषनीवाल, राजाराम बाल्दी खामोर, ढीकोला से परमेश्वर जागेटिया , नंदकिशोर चेचाणी, बद्रीलाल सोमानी, शाहपुरा से गोविंद चेचाणी, धर्मेंद्र गगराणी, उमेश जागेटिया, शिव शारदा राजेंद्र मूंदड़ा, शिव आगिवाल,आदी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles