राजेश कोठारी
करेडा। कहते हैं अगर मन में ललक हो तो कठिन से कठिन काम हो जाता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया चितौड़गढ़ की कविता ने जिसने इस भीषण गर्मी में 31 दिन उपवास रख कर तपस्या पुरी की। जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ निवासी कविता ने साधुमार्गी जैन संघ आचार्य श्री राम लाल महाराज के चितौड़गढ़ प्रवास से प्रेरित होकर ये तपस्या पुरी की । उन्होंने आचार्य श्री के मुखारविंद से 31 उपवास के परताखयान लिए और इस चिलचिलाती गर्मी में पूरे किए। इससे पूर्व कविता 15,9,8,5 तेले के उपवास की तपस्या कर चुकी हैं । वहीं कई बार तेला तप की आराधना कर चुकी हैं । पहली बार इस भीषण गर्मी में मास खमण तप पुरा किया ।