Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शाहपुरा में तेल के पीपो से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

$
0
0

शाहपुरा,पेसवानी
शाहपुरा पुलिस थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर जिला कलेक्टर शाहपुरा के निवास स्थान के ठीक बाहर विगत शुक्रवार शनिवार मध्य रात्रि में तेल के पीपो से भरे ट्रक में अचानक आग लग जाने से पूरा ट्रक और तेल के पीपे स्वाह हो गए । हादसे के कारण लगभग 3 घंटे तक जाम रहा । शाहपुरा के पुलिस उप अधीक्षक रमेश चंद्र तिवारी की अगवाई में पहुंचे । पुलिस ने ट्रक में से चालक और उसके सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकाला तथा बाद में 3 घंटे की मशक्कत पर जाम को खुलवाया जा सका । आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का प्रारंभिक आकलन लगाया गया है । पुलिस उपाधीक्षक तिवारी ने बताया कि ट्रक नंबरRJ-06 GB -1655 का चालक बालमुकुंद पुत्र गोपाल मीणा उम्र पैंतीस वर्ष निवासी बासें अपने सहयोगी लेखराज पुत्र गोपाल मीणा निवासी उगाना खेड़ा थाना केकडी इसी ट्रक के अंदर सरसों के तेल के पीपे भरकर उदयपुर जा रहे थे । विगत रात्री क़रीब 2-30 ए एम पर क़स्बा चौकी शाहपुरा के पास रात्री गश्त कर रहे ASI पितांबर सिंह को ट्रक मिला जिसमें पीछे वाले टायर में पंक्चर हो रहा था व आगे से चिंगारियां निकल रही थी ASI ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया कलेक्टर निवास के सामने पहुँचते ही ट्रक में आग लग गई, सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवाड़ी मय प्रभाती लाल मीणा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी माया शाहपुरा पुलिस जाप्ते के मौक़े पर पहुँचे और ड्राइवर व सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकाला शाहपुरा जहाजपुर एवं हिंदुस्तान जिंक से फ़ायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगवाकर आग पर क़ाबू पाया गया आग लगने से ट्रक व सरसों के तेल के पीपे जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles