पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। बिजोलिया क्षेत्र में महूपुरा तिलस्वां में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली
। कास्या चौकी बिजौलिया थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए । व्यक्ति की मौत केसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी । आपको बता दे विगत दो से तीन दिन पूर्व भी इस क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्ति की लाशे मिली थी । जिले में इस तरह से लाशे मिलने का सिलसिला जारी है ।
↧
महूपुरा तिलस्वां में मिली अज्ञात अधेड़ कि लाश
↧