मांण्डल । शहरी जल योजना माण्डल में मेजा पम्प हॉउस पर, विद्युत कटौती तथा पाईप लाईन भरम्मत के कार्य के कारण दिनांक 01/06/24 को मकबुल खां की गली, तिवाडी मोहल्ला, मठ मन्दीर, ओझागली भण्डिया मोहल्ला, शब्जी मण्डी, नई नगरी, गोपाल द्वारा सिंगोली श्याम मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला आदि की जल सप्लाई बाधित रहेगी। उक्त मोहल्लो की सप्लाई दिनांक- 2/6/24 को होगी।
↧