Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल के बालक पर किया हमला

$
0
0

भीलवाड़ा । शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह आवारा पशु और कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिनकी वजह से आम आदमी को शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है । जो आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है । बच्चे हो या युवा , बुजुर्ग लोग व महिलाएं भी इनके शिकार हो चुके है । पूर्व में कई लोग इनके हमले की वजह से गंभीर बिमारी से पीड़ित हो गए या कई लोगो ने अपनी जान तक गवादी है । भीलवाड़ा शहर के कई इलाके ऐसे है जहां आवारा कुत्तों और पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है इस कारण लोगो का घर से बाहर जाना भी कई बार मुसीबत बन जाता है । आवारा कुत्ते घर के बाहर खेलते हुए बच्चो को काट लेते है या वाहन चालको के पीछे भागते हुए हमला कर घायल कर देते हैं । इस गंभीर समस्या पर नगर परिषद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है । पागल कुत्ते द्वारा एक 8 वर्षीय बालक को काटने का ताजा मामला सामने आया है । मामला आर के कॉलोनी के ए सेक्टर का है जहां घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बालक रानू चौहान पर आवरा कुत्ते ने हमला कर दिया और बालक के पैर पर काट लिया श्वान के काटने के निशान फोटो में साफ देखे जा सकते है गनीमत रही की बच्चे के चिलाने पर लोग वहां पहुंचे और बालक को छुड़वाया । बाद में घायल बालक को उसके पिता प्रकाश सिंह उपचार के लिए अस्पताल ले गए । इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगो में दहशत बनी हुई है । हर वक्त यही डर बना रहता है की कब घर से बाहर निकले और श्वान हमला ना करदे । प्रशासन को चाहिए की समय समय पर आवरा कुत्तों और पशुओं का रेस्क्यू किया जाना चाहिए जिससे की आमजन को इनके आतंक से राहत मिल सके ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles