Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पैंथर ने किया गोवंश का शिकार,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

$
0
0

बिजोलिया : क्षेत्र के बंजारों की जलेरी में पैंथर के आतंक से ग्रामीण परेशान है । यहाँ सोमवार देर रात को पैंथर ने रोडू लाल बंजारा के बाड़े में बंधे गाय बछड़े का शिकार कर लिया । ग्रामीण ताराप्रकाश बंजारा ने बताया कि गाँव में पिछले एक सप्ताह से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है । पैंथर ने अब तक गाँव के आसू बंजारा,महेंद्र बंजारा सहित किसानों के बाड़े से रात के समय घुसकर आधा दर्जन से अधिक गोवंशों का शिकार किया है । गाँव में रोज़ाना पैंथर का मूवमेंट हो गया है । जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहोल बना हुआ है । ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़कर जंगलों में छोड़ने की माँग की है । वही वन विभाग ने भी मंगलवार को गाँव में दो पिंजरे लगाकर पैंथर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए है ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles