Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

कानपुर में बढ़ी कूल्हे और घुटनों की समस्या से परेशान बुजुर्गों की संख्या, प्रत्यारोपण के लिए भीड़

$
0
0

-100 साल की इंद्राणी के बाद दो और बुजुर्गों का भी सत्या में सफल प्रत्यारोपण

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/लोगों के साथ जैसे-जैसे घुटना ,जोड़ और कूल्हा खराब या टूटने जैसी जान लेवा समस्याएं बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे यह प्रकृति जरूरत के हिसाब से विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा करती जा रही है। ऐसे ही कानपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर ए के अग्रवाल ने औरैया में रहने वाली 95 साल की बुजुर्ग रानी देवी पत्नी स्व.राम शंकर का प्रत्यारोपण कर बुढ़ापे में कुल्हे की समस्या से और ऑर्डिनेंस से रिटायर्ड गुजैनी निवासी 71 साल के रामबाबू को घुटने की समस्या से निजात दिलाई है।
हड्डी रोगों से सम्बन्धित चिकित्सा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की अनेक महत्वपूर्ण उपाधियां और प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके गरीबों और असहाय लोगों के इलाज में सर्वाधिक सहायता करने के लिए चर्चित व्यवहार कुशल जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. ए के अग्रवाल इसके पहले भी कानपुर के अपने बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल के फ़िल्टर, टेम्प्रेचर कंट्रोलर आदि आधुनिक विदेशी मशीनों से युक्त मॉड्युलर ऑपरेशन थ्रिएटर में एक सौ साल की बुजुर्गतम इंद्राणी देवी पत्नी राम बिहारी निवासी सिकंदरपुर करन जिला उन्नाव के जोड़ प्रत्यारोपण को सफलता पूर्वक अंजाम देकर कूल्हा जोड़ प्रत्यपर्ण में अपनी अभूत पूर्व दक्षता को प्रमाणित करते हुए एक और नया इतिहास तब रचा था ,जब कानपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश के और भी कई नामचीन डॉक्टरों ने 100 साल की इंद्राणी का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए थे।
अवगत कराते चलें कि अब तक सैंकड़ों लोगों को अपंगता का शिकार होने से बचाते हुए उन्हें नया जीवन देने का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाले व्यवहार कुशल, सरल और शालीन स्वभाव के लोकहित में निरंतर निरत कर्मयोगी प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के अग्रवाल इसके पहले नामी चिकित्सकों की टीम में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, मोरार जी देसाई और जेके घराने के उद्योगपति विजय पत सिंघानिया समेत अनेक महत्वपूर्ण लोगों को भी सफल जोड़ प्रत्यारोपण का लाभ पहुंचा चुके हैं। बुजुर्ग पीड़ितों के हित में उनका यह अभियान लगातार जारी है, जिसका लाभ अब तक सैकड़ों लोग उठ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर महिलाओं और उनके रोगों के निराकरण के साथ ही निःसंतान होने की समस्याओं के निराकरण के रूप में पीड़ितों के हित में अपार सफलता को लेकर देश की जानी मानी स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा अग्रवाल का भी नाम चर्चा में रहता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles