
गंगापुर – खेल को खेल की भावना से खेलें हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है हार से ही जीत का मार्ग प्रशस्त होता है यह बात पूर्व विधायक गायत्रीदेवी त्रिवेदी ने मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकडिया द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, पूर्व पीसीसी सदस्य चेतन डीडवानिया, विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, संगठन महामंत्री रतनलाल गुर्जर, गहरी लाल जाट, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।