
मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगलवार शाम कों हमीरगढ़ अस्पताल में महिला रोगी के साथ आए परिजनों नें बेड की व्यवस्था नहीं होने पर हंगामा कर डॉक्टर के साथ मारपीट की।साथ ही स्टॉफ के साथ भी गाली-गलौच और अभद्रता करने लग गए।पुलिस द्वारा डॉक्टर की रिपोर्ट पर 17 नामजद लोगों सहित 25 से 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कस्बे के खटीक मौहल्ले में रहने वाले रतनलाल खटीक की पत्नी शांतिदेवी बीमार थी।उसे इलाज के लिए मंगरोप रोड पर स्थित अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपचाररत महिला कों बेड़ मुहैया नहीं करवाया गया जिससे खफा महिला के साथ आए लोगों की चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय तनवाडिय़ा के साथ ही स्टॉफ के साथ बहस होनें लग गई।विवाद की भनक लगने के बाद अस्पताल परिषर में कई अन्य लोगों की भीड़ जुटनें लग गई।डॉक्टर,कंपाउंडर व स्टॉफकर्मियों से लोगों ने गाली-गलौच और अभद्रता करने लग गए।चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय तनवाडिय़ा का कहना है की कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर बलवीर सिंह सहित 17 लोगों को नामजद करते हुये 25 से 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।घटना मंगलवार शाम करीब 3.30 बजे की है।अस्पताल प्रबंधन नें चेतावनी दी है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तों हमीरगढ़ उपखण्ड कार्यलय सहित जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी।