
भीलवाड़ा । शहर की एक कॉलोनी में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जयपुर से आई पत्नी ने परिजनों के साथ पति को रंगेहाथों रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया,चिकित्सक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला, आरोपी चिकित्सक का नाम कृष्ण कुमार है जो भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी में पीजी कर रहा है । पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है । जयपुर निवासी प्रियंका सुरेला ने बताया की उसका विवाह 30 मार्च 2023 को कृष्ण कुमार के साथ हुआ था शादी के पहले दिन से ही पति का व्यवहार ठीक नही था वह उससे दूरी बनाए रखता था कुछ दिन बाद कृष्ण कुमार भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पीजी करने आ गया और यहां सांगानेर रोड पर मकान किराए पर लेकर रह रहा था और उसने अपनी पत्नी से बात करना भी बंद कर दिया । मंगलवार को जब प्रियंक अपने घर वालो के साथ पति के घर पहुंची तो वहां का नजारा देख उसकी आंखे फटी की फटी रह गई । चिकित्सक मेडिकल छात्रा के साथ नग्नावस्था में मिला और रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जब महिला ओर परिजनों ने चिकित्सक को उलाहना दिया तो उल्टा उसने मारपीट कर दी और वह वहां से छात्रा को लेकर भाग निकला । बाद में पीड़िता ने सुभाष नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया ।