
भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने फेक्ट्री और कृषि भूमि में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है । एक आरोपी इनामी वांछित है जो काफी समय से फरारी काट रहा था । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की प्रार्थी राममेश्वर माली निवासी संजय कॉलोनी और मृत्युंजय पाठक निवासी कल्कीपुरा ने मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की उनकी फेक्ट्री और कृषि भूमि में महावीर माली और उसके बेटे समुद्र और राकेश निवासी माली खेड़ा, रामनिवास गुर्जर निवासी चपरासी कॉलोनी , कमलेश खाती 9 – 10 लोगो के साथ हथियार लेकर आए और फेक्ट्री तथा कृषि भूमि में तोड़फोड़ और आगजनी की । पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ओर आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया । पूर्व में कमलेश सुथार, समुंद्र माली, राकेश माली, कैलाश प्रजापत और भैरू सिंह रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है । शेष आरोपियों की तलाश जारी रखी और आरोपी प्रवीण गुजराती (24) निवासी कम्युनिटी हॉल के पास गायत्रीनगर भीलवाड़ा और लोकेश कुमार आचार्य निवासी आचार्य मोहल्ला, बागोर को गिरफ्तार कर लिया । प्रवीण गुजराती सुभाष नगर थाने के एक मामले में वांछित था जिस पर पांच हजार रु का इनाम घोषित किया हुआ था । टीम में सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार सायबर सेल, कांस्टेबल गजराज सिंह और अमृत सिंह शामिल थे ।