Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का 32वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

$
0
0

Mewar Maheshwari Mandal, Bhilwara

वर्तमान में लगभग 10540 बायोडाटा पत्रावलियों में संजोकर रखे है, अब तक हो चुके 1808 युवक व युवतियों के संबंध

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, मुंबई के तत्वावधान में मेवाड़ माहेश्वरी मंडल भीलवाड़ा द्वारा सितम्बर माह के प्रथम रविवार को 32वां मासिक परिचय-पत्रक (बायोडाटा) अवलोकन कार्यक्रम एक बजे से चार बजे तक दोपहर में माहेश्वरी भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नोखा, चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा ग्रामीणव शहर, सहित अन्य जिलों के समाजजन ने भाग लिया और बायोडाटा का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माहेश्वरी समाज सम्पत्ति ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अशोक काबरा, जिला माहेश्वरी महिला मंडल, नोखा पूर्व जिलाध्यक्ष उर्मिला तापड़िया, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी, सुनील मूंदड़ा, ओम प्रकाश सोमानी, कैलाश सामरिया, सत्यनारायण तोषनीवाल ने दीप प्रज्वलकर किया। मुख्य सयोंजक श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि अब तक 1808 संबंध हुए है। सुनील मूंदड़ा ने बताया कि कार्यालय में युवको के 3940 व युवतियों के 6600 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। अंत में मुख्य संयोजक सुनील मूंदड़ा, ओम प्रकाश सोमानी, श्रवण समदानी ने सबका आभार व्यक्त किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles