Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

लव जिहाद लैंड जिहाद नाबालिग जिहाद जैसी समस्याओं से निपटने के लिए हम दो हमारे दो के सिद्धांत को छोड़ना होगा

$
0
0

– कौशल गौड

किशन खटीक
रायपुर 2 सितंबर,स्मार्ट हलचल/हम दो हमारे पांच होंगे तभी राष्ट्र की रक्षा होगी। लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी स्थितियों का मुकाबला करने के लिए हमें हम दो हमारे दो के सिद्धांत को छोड़ना होगा। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो के नारे को साकार करने के लिए हमें जागना होगा स्वयं की रक्षा के लिए हथियारों का सहारा लेना होगा। आए दिन विधर्मी नाबालिक जिहाद के माध्यम से निर्दोषों की हत्या करने मैं लगे हुए हैं अतः हमें संगठित रहकर इनका मुकाबला करना होगा। राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्र मंदिर का निर्माण है हमें राष्ट्र मंदिर के लिए सर्वस्व न्योछावर करने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए। उक्त विचार विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री कौशल गौड़ ने विश्व हिंदू परिषद रायपुर खंड द्वारा आयोजित षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पद से व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आवरी माता झाडोल के संत पूज्य संतदास महाराज एवं रायपुर नरसिंहद्वारा के संत मदन मोहन दास महाराज थे। विशिष्ट अतिथि गोपाल लाल त्रिवेदी एवं प्यारचंद खटीक थे। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जय घोष के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles