
बायतु, स्मार्ट हलचल । बायतु पुलिस द्वारा चोरी कि वारदात का खुलासा करते हुए एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
बालाराम सेवा निर्वित अध्यापक बैंक से पेंशन के ₹100000 रूपए निकालकर बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के बेग में रखकर होटल पर चाय पी रहा था, इस दौरान मुलजिम रुपए के बैग को लेकर भाग गया। इस संबंध में बायतु थाना अधिकारी द्वारा अनुसंधान करते हुए अपराधी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार किया गया।
क्रिश पुत्र सिकंदर जाती कंजर, 18 साल निवासी कड़िया मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।