Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

हिंदुस्तान जिंक कर रहा स्थानीय बेरोजगारों के साथ खिलवाड़,Hindustan Zinc is messing around

Image may be NSFW.
Clik here to view.

बेरोजगारी और प्रदूषण से आहत युवाओं ने दिया ज्ञापन


वादा खिलाफी का लगाया आरोप

 

ओम जैन

स्मार्ट हलचल/हिंदुस्तान जिंक प्लांट से लगातार हो रहे प्रदूषण और बेरोजगारी से आहत होकर प्रभावित गाँव के युवाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्रीय युवाओं ने बेरोजगार युवाओं के साथ कम्पनी द्वारा की गई वादा खिलाफी पर भी रोष प्रकट किया है। हिंदुस्तान जिंक प्लांट से प्रभावित आजोलिया का खेड़ा गांव के युवकों ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि प्लांट से फैल रहे प्रदूषण से मानव, पशु और पर्यावरण की दुर्दशा हो रही है। प्लांट से निकलने वाले रासायनिक अपशिष्ठ से जलाशयों, नदी का पानी दूषित हो रहा है। जिससे जलीय जीवों की अकाल मौतें हो रही है। क्षेत्र में जीव मात्र का रहना मुश्किल होता जा रहा है। इसी के साथ पूर्व में प्लांट द्वारा आयोजित जनसुनवाई में कम्पनी ने स्थानीय बेरोजगार युवकों को स्थाई रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कम्पनी ने इस मामले में वादाखिलाफी करते हुए युवाओं को रोजगार नहीं दिया। बल्कि बाहरी लोगों को रोजगार दे दिया गया है। जिससे गाँव के युवकों में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में बताया कि अगर अगले सात दिनों में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो, हिंदुस्तान जिंक प्लांट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्राकृतिक आपदा आई तो कैसे होगा बचाव

प्लांट से प्रभावित गांव के आजोलिया का खेड़ा के युवाओं ने बताया कि हमारा गांव अपशिष्ठ डम्प जोन बन कर रह गया है। जहाँ अपशिष्ठ प्रदार्थों के पहाड़ खड़े हो गए है। ऐसे में कोई प्राकृ‌तिक आपदा आती है, तो स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती है। लेकिन कम्पनी के पास प्राकृतिक आपदा से बचने के कोई साधन नहीं है।
ज्ञापन देते समय जानकी लाल जाट, देवकिशन, नारायण दास, सुनील जाट, मनोहर लाल, कमलेश कुमार, किशन प्रजापत, रामेश्वर लाल, राहुल शर्मा, मुकेश, नारायण जाट, मोहित सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles