Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

सर्दी की छुट्टी पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान बेतुका एवं हास्यपद: पूर्व मंत्री जाड़ावत

$
0
0

ओम जैन 

स्मार्ट हलचल/प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का “स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां” के बयान को बेतुका एवं हास्यपद बताते हुए कहा की दिलावर के ऐसे निर्णय से भजनलाल सरकार की छवि खराब हो रही है उन्हें किसी शिक्षाविद को राज्य का शिक्षा मंत्री बनाना चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की स्कूलों में बच्चों को दूध नही मिल रहा है, पूर्व में भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने के बयान से मदन दिलावर की किरकरी हो गई थी स्कूलों को मर्ज करने में सरकार लगी हुई है। ऐसे में शीतकालीन छुट्टीयो के तय शेड्यूल को लेकर बेहद बेतुका बयान दे रहे है, मौसम विभाग की तरह पूर्वानुमान लगा चुके है की 25 दिसंबर को सर्दी नही होगी जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़े तभी स्कूलों को बंद किया जाए। ऐसा बयान राजनीति में देना हास्यपद है पूर्व में भी छुट्टियों का कैलेंडर के निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से अत्यधिक कड़ाके की ठंड पड़ने पर जिला कलेक्टर अवकाश घोषित करते रहे है, लेकिन मौसम की भविष्यवाणी शिक्षा मंत्री ने पूर्व में ही कर दी तो क्या अलग अलग जिलों में कड़ाके की ठंड का मापदंड जारी केसे करेगे यह समझ से परे है। शिक्षा मंत्री को ऐसे बयान के बजाय राज्य के विद्यालयो की गुणवत्ता को सुधारने के प्रयास करने चाहिए।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles