
भीलवाड़ा/शाहपुरा । उपतहसील मुख्यालय ढिकोला के सहकारिता समिति द्वारा बनाई नई दुकानों को गेर अलोकतांत्रिक तरीके से आवंटन की गई न तो किसी प्रकार की मीडिया में विज्ञापन द्वारा सूचना सार्वजनिक की गई।न ही किसी प्रकार के होल्डिंग सूचनाएं पंचायत में लगाए गए।ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश फेल गया। सहकारिता समिति द्वारा राज्य सरकार के आवंटन नियमो की सारे आम नियमो की अवेलहना की गई।ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग है कि राज्य सरकार के नियमानुसार सार्वजनिक कर दुकानें आवंटन की जाए। मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ सहकारिता समिति के व्यवस्थापक एवं अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा।इस पर सहकारिता समिति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सरकार के नियमानुसार दुकानें आंवटन करने को लेकर लिखित दिया वही जो दुकानें आंवटन की गई उन्हे तत्काल प्रभाव से रद्द के आदेश जारी किए। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनीष नायक,पूर्व सरपंच नारायण जाट,सीआर भवर बलाई,मण्डल उपाध्यक्ष संदीप पटवारी,जिला अध्यक्ष परमेश्वर जागेटिया, महासचिव अभिषेक पाराशर,लादु लाल बावरी,चेतन भाट,शंकर जाट,रामेश्वर जाट, प्रहलाद बावरी,गोविंद जाट,भवर भील,भेरू कहार,लोकेश सेन,जितेंद्र गहलोत,गुड्डू उस्ताद,संजू भाट,राजू सोड़ावत,प्रकाश तिवाड़ी,महादेव तेली,मौजूद रहे।