Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

बीगोद खटीक समाज अध्यक्ष मोहनलाल पहाड़िया व कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

$
0
0



मांडलगढ़। स्मार्ट हलचल।आज को बीगोद खटीक समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनलाल पहाड़िया व समस्त नवीन कार्यकारिणी को समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन लाल पहाड़िया द्वारा शपथ एवम पदभार ग्रहण करवाया गया। बीगोद खटीक समाज द्वारा इस मौके पर शपथ एवम पदभार ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद के लिए मोहन लाल पहाड़िया,संरक्षक श्री मांगी लाल जी पहाड़िया, रामचंद्र जी पहाड़ियां,बंशी लाल जी खींची,शांति लाल जी खींची,श्याम लाल जी पहाड़िया,गोपी लाल जी पहाड़िया सहित 30 सदस्यों को शपथ दिलाई गई।शपथ एवं पदभार ग्रहण समारोह में सीताराम खींची, प्रदेशाध्यक्ष समृद्ध विचार समृद्ध खटीक समाज राजस्थान , मुख्य अतिथि शैलेन्द्र डिडवानिया अखिल भारतीय खटीक समाज संस्थान जिलाध्यक्ष, रमेश जी खोईवाल शहर अध्यक्ष खटीक समाज भीलवाड़ा, विशिष्ठ अतिथि बंशी लाल जी पटेल,प्रभु लाल जी बनेड़ा, राजू लाल जी डिडवानिया एडवोकेट भीलवाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित थे ।मंदिर में निर्माणाधीन विकास कार्य में भामाशाह बख्तावर डिडवानिया की स्मृति में शैलेंद्र डिडवानिया भीलवाड़ा द्वारा `एक लाख एक हजार रुपए`, रमेश खोईवाल भीलवाड़ा द्वारा `इक्यावन हजार रुपए`, बीगोद नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन लाल पहाड़िया द्वारा `इक्कीस हजार रुपए` , सरंक्षक गोपी लाल पहाड़िया बीगोद द्वारा `ग्यारह हजार रुपए`, शंकर लाल पहाड़िया एएसआई बीगोद द्वारा `पांच हजार सौ रुपए` को घोषणा की गई। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में साक्षी पुत्री शंकरलाल पहाड़िया व दीक्षा पुत्री कैलाश खटीक ने अतिथियों के सम्मान में शानदार नृत्य एवम रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन लाल पहाड़िया द्वारा खटीक समाज द्वारा मनोनीत निर्वाचन टीम का माल्यार्पण एवम साफा पहनाकर स्वागत आभार किया गया वही समाज को नई दिशा प्रदान करने में तन मन और धन से हर समय सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।शपथ ग्रहण समारोह का संचालन रतन लाल पहाड़िया प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles