
पुलिस ने किया लाठी चार्ज भीड़ ने किया पथराव, 7 हुए चोटिल, भारी पुलिस बल किया तैनात
भीलवाड़ा । समाज कंटको ने शहर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया और गाय की पूछ को काटकर मंदिर के बाहर फेंक दिया वही गाय को लहुलुहान कर दिया । जिससे गौ भक्तो, संतो और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां गांधी सागर पार्क के सामने स्थित वीर हनुमान मंदिर के बाहर गाय की पूछ को काटकर अज्ञात लोग फेक गए । वही गौवंश भी लहुलुहान हालत में मिला जिसे देख गौभक्तों, संत समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और माहौल गरमा गया । जिसके बाद हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और रिपोर्ट देकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की । वही आक्रोशित संत समाज और हिंदू संगठनों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया । प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कार्यवाही नही हुई तो भीलवाड़ा बंद की चेतावनी दी । स्थिति की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल , आर ए सी के जवान व प्रशासन मौके पर मौजूद रहा । कार्यवाही नही होने से लोगो में आक्रोश बढ़ता गया और भीड़ बेकाबू हो गई । साथ ही वार्ता का दौर और प्रदर्शन चलता रहा । लेकिन दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी प्रॉपर्टी ध्वस्त करने की मांग की गई । माहौल शांत होने के बजाय और ज्यादा गरमाता गया कार्यवाही नही होते देख प्रदर्शनकारी भवानी नगर की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो भीड़ ने पथराव किया । इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता चोटिल हो गए । वही तीनो थानों का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा बाद में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मौके पर पहुंचे और समझाइश की उसके बाद सोमवार 12 बजें तक का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया गया अन्यथा भीलवाड़ा बंद की चेतावनी दी गई । पुलिस ने दोषियों को तलाश के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है ।