
अजीज भाटी
रोपा। पारोली कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की यादगार में इस वर्ष भी 24 अगस्त रात्रि में 25 अगस्त को ताजिया निकाला जायेगा, जानकारी के अनुसार दिलशाद मंसूरी ने बताया कि पारोली कस्बे में हर वर्ष चालीसवां का ताजिया निकाला जाता है, जो 24 और 25 अगस्त को निकाला जायेगा, इस दौरान मातमी धुनों और अखाड़ा करतब दिखाते हुए शांति और बलिदानी का संदेश देते हुए जुलूस निकाला जायेगा ।