
भीलवाड़ा । एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए माण्डलगढ थाना पुलिस ने 40 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा एल्टो कार से बरामद किया है । साथ ही अवैध डोडा चूरा परिवहन करने में मामले में अल्टो कार को जप्त कर लिया । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके लिए ए एस पी विमल सिह मुख्यालय भीलवाडा और बाबूलाल वृताधिकारी मांडलगढ के सुपरविजन में चन्द्रपभात थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सुरडिया बिजली ग्रिड के सामने नाकाबंदी लगा रखी थी इस दौरान एक सिल्वर रंग की अल्टो कार आती दिखाई दी जिसमे एक चालक व दूसरा खलासी साईड मे बैठे दिखाई दिये जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकांबंदी स्थल से कुछ दुरी पर अल्टो कार को छोडकर भागने लगे जिस पर जाप्ता द्वारा अल्टो चालक को पकड लिया तथा खलासी साईड बैठा व्यक्ति खेतो मे भाग गया। अल्टो कार चालक ने अपना नाम रामसिह राठौड पिता रामभंवर सिह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी साकडा थाना पारोली जिला शाहपुरा होना बताया तथा भागने वाले साथी का नाम भरत सिह राजपुत निवासी माकडिया थाना मांडलगढ होना बताया। अल्टो कार की तलाशी ली गई जिसमे 2 प्लास्टिक के कटटो में डोडा चूरा भरा मिला जिसका कुल वजन 40 किलोग्राम पाया गया। अवैध रूप से डोडा चूरा परिवहन करने पर अल्टो कार को जप्त किया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।