
भीलवाड़ा । जिले के आसींद उपखंड के दुल्हेपुरा विद्यालय में शिक्षक राकेश कुमार को छात्राओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया । वही टीचर की हरकतों से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और टीचर को घंटो तक कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया । ग्रामीणों ने शिक्षक पर आए दिन इस तरह की हरकते करने का आरोप लगाया वही प्रदर्शन और माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण प्रदर्शन पर अड़े रहे और टीचर को कमरे से बाहर नहीं निकाला वही जब आरोपी शिक्षक को पुलिस अपने साथ ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने जाने नही दिया और मुख्य गेट के ताला जड़ दिया वही इस दौरान महिला पुलिस कर्मी से वहां मौजूद कुछ महिलए उलझ गई । बाद में जिला कलेक्टर को इस बारे में अवगत कराया गया और जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारिक ने एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित करते हुए उसका कार्यालय रायपुर सीबीईओ में कर दिया ।