
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर संमीपवर्ती गांव जहाज स्थित कारिश देव मंदिर परिसर में श्री कारिस देव बाबा के लक्खी मेले का हुआ उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेंढम , विशिष्ट अतिथि बहादुर सिंह कोली वैर विधायक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। नरसी गोठिया एवं समाजसेवी ने बताया कि सभी गांव वासियों एवं गोठिया परिवार की ओर से चांदी का मुकुट पहनाया गया। कारिश देव बाबा के दर्शनों एवं मनौती के लिए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, आदि स्थानों से श्रद्धालुओं का पैदल, निजी वाहनों, एवं सार्वजनिक वाहनों से भारी संख्या में आना शुरू हो गया है। आ रहे हैं श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं। जहां उनके भोजन करने, ठहरने एवं दवाइयों की सुविधा प्रदान की जा रही है। कस्बा वैर में बिजली घर चौराहे के पास श्री शिव शक्ति सेवा मंडल लघु काशी की ओर से निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें कस्बा वासियों द्वारा काफी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शिव भक्त घमंडी मीणा ने बताया कि यह 14 वा भंडारा आयोजित हो रहा है। इसमें 21 अगस्त से 24 अगस्त तक दिन रात यात्री श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगी। भंडारे में महिलायें भी बढ चढ कर भाग ले रही है। इसी प्रकार नया नया बस स्टैंड स्थित कृषि उपज मंडी पर कषि उपज मंडी के व्यापारियों द्वारा दसवां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जो 21 से 24 तारीख तक लगाया जाएगा। इन भंडारों में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है। वार्ड पार्षद नीरज गर्ग के द्वारा बताया गया । कृषि उपज मंडी वैर प्रत्येक वर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन सभी मंडी के सदस्यों द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। दसवां भंडारा , जगह-जगह पर भी भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को काफी अच्छी सुविधा दी जा रही है। गर्मी का समय है पानी की व्यवस्था एवं कूलर पंखों की व्यवस्था सभी सेवा मंडल पर की गई है।