Quantcast
Channel: Smart Halchal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया दुष्प्रभाव के बारे में छात्राओं को बताया

$
0
0

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया दुष्प्रभाव के बारे में छात्राओं को बताया
*सावित्री कॉलेज में हुआ साइबर जागरुकता कार्यक्रम

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई द्वारा शहर के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया के दौर में छात्र-छात्राएं सुरक्षित रह सकें। अभियान के तहत अजमेर की राजकीय कन्या महाविद्यालय में आइक्यूएसी, महिला प्रकोष्ठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘सोशल मीडिया तथा साइबर क्राइम’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य वक्ता अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई रहे। विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जैन की पहल पर महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी बिश्नोई ने अपने उद्बोधन के द्वारा वर्तमान समय में बढ़ रहे सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तथा साइबर क्राइम के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में विद्यार्थी किस प्रकार अधिक भ्रमित हो रहे हैं और वह समय प्रबंधन न करके समय का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो कि न केवल उनके वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी घातक है। एसपी ने अपने जीवन के निजी अनुभवों के माध्यम से एवं उदाहरण के द्वारा समझाया कि किस प्रकार एक सभ्य समाज में विद्यार्थियों का योगदान सुनिश्चित किया जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा माथुर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की बात कही। साथ ही वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया कि किस प्रकार हम समय रहते इन अपराधों से अपना बचाव कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रोफेसर अवनी शर्मा, मेजर मीनाक्षी जैन, जया अग्रवाल, ममता सिंह एवं अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जया अग्रवाल ने किया एवं अंत में डॉ. विमलेश शर्मा ने धन्यवाद दिया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1617

Trending Articles