
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर पूर्व सांसद और जिले के वरिष्ठ नेता Pandit Ramkishan वैर तहसील के ग्राम बड़ी आमौली में आयोजित किसानों की बैठक में हिस्सा लेगे ।किसान नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य इन्दल सिंह जाट ने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत बाग गंगा नदी में पानी लाने की माँग सहित तमाम किसान वर्ग की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिये यह बैठक होगी ।
इन्दल सिंह के अनुसार ग्राम आमौली बड़ी में 25 अगस्त को दोपहर पूर्व 11 बजे किसानो की बैठक शुरु होगी । इस बैठक में नगला हरसुख ‘ बिजबारी ‘ छौकरबाड़ा ‘ छोटी आमौली ‘ मूड़िया साद ‘ झालाटाला आदि गाँवों के किसान भाग लेगे ।